Popular Paheliyan in Hindi |
हिन्दी के लोकप्रिय पहेलियां।
Popular Paheliyan in Hindi with Answer.
Gkbyishak.blogspot.com
पहेलियां सिर्फ आपको मनोरंजन नहीं करती, बल्कि आपकी दिमाग को सोचने समझने में चुस्त एवं तरोताजा भी रखती है। पहेलियां किसी व्यक्ति के सोचने की क्षमता को एक प्रकार से चुनौती देने वाला प्रश्न होता है, जो हमें ध्यान और गहराई तक सोचने में बहुत लाभकारी होता है।
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ शरीर का कौन सा अंग
सबसे ज्यादा
चमकता है!!
उत्तर:- आंख
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ वह क्या है,
जो आपके सोते ही
नीचे गिर जाती हैं
और उठते ही
वो भी उठ जाती है!!
उत्तर:- आपके आंखों की पलकें
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ अगर आपके पास
2 गाय और 4 बकरी है
तो आपके पास
कुल कितने
पैर हैं?
उत्तर:- दो पैर
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हम बीस लोग हैं,
हर बार तुम हमारे सर काटते,
हम फिर उग आते,
तो बताओ नाम जाते जाते !!
उत्तर:- नाखून
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ चख कर स्वाद बताती,
खट्टा, मीठा, नमकीन,
सारे स्वाद मुझे है पता,
तो बताओ मेरा नाम !!
उत्तर:- जुबान
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक गुफा के दो रखवाले,
दोनों लम्बे,
दोनों काले।
उत्तर:- मूंछे
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सुनना मेरा काम,
रात को करता आराम,
रात कोई होती आवाज,
तुम्हे करता होशियार !!
उत्तर:- कान
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ चार हैं रानिया
और एक हैं राजा,
हर एक काम में
उनका अपना साँझा।
उत्तर:- अंगूठा और अंगुलिया
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे न पकड़ा जाता है,
ना बांधा जाता है,
ना स्पर्श किया जाता है
और ना काटा जाता है,
मगर देखा जाता है!!
उत्तर:- परछाई
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में
छिप जाती हूँ!!
उत्तर:- परछांई
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ छोटा सा सिपाही,
खींचकर उसके
पेट उतारी,
बताओ क्या!!
उत्तर:- केला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ न बीज न गुठली,
छिलका उतारो तो
हलवे की डाली!!
उत्तर:- केला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ लाल, हरे
सब मोती से पैदा होते,
खेती से
बड़े दूर से आते है,
बड़े चाव से खाते है।
उत्तर:- अंगूर
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ अजब
सुनी इक बात,
नीचे फल
और उपर पात।
उत्तर:- अन्नास
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ लाल-लाल डिबिया,
पीले हैं खाने,
डिबियां के भीतर
मोती के दाने।
उत्तर:- अनार
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ पीली, हरी
हवेली एक,
उसमें बैठे कालू राम,
पेट साफ करता हूं मैं,
बोलो जल्दी
मेरा नाम।
उत्तर:- पपीता
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हरी-हरी कोठी भारी,
उजली-उजली धरती।
लाल-लाल बिस्तर पर,
काली मछली सोती!!
उत्तर:- तरबूज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ अंदर से लाल,
ऊपर से हरा,
पर है
रस से भरा!!
उत्तर:- तरबूज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ उसमे बैठा
काला शैतान,
गर्मी मे दिखता,
सर्दी मे
गायब हो जाता।
उत्तर:- तरबूज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक कली में दो हैं कली,
दो कली में हैं रस,
जवाब सही बतलाओगे तो,
रूपए तुम्हे मिलेंगे दस।
उत्तर:- नारंगी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बड़े काम की हूँ मैं,
खाकर खरगोश दौड़ लगाते हैं।
लाल-लाल ताजी मुझे देख,
सभी लार टपकाते हैं
तो बताओ
मेरा नाम ?
उत्तर:- गाजर
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काला हंडा,
उजला भात,
ले लो भाई
हाथो-हाथ।
उत्तर:- सिंघाड़ा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ गोल-गोल हूं, गेंद नहीं,
लाल-लाल हूं, फूल नहीं।
आता हूं खाने के काम,
मटर है
या फिर टमटम नाम!!
उत्तर:- टमाटर
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बूझो मेरी एक पहेली
काटो तो
नई नवेली,
बताओ कोन?
उत्तर:- प्याज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मैं मरुँ
मैं कटू,
तुम्हें क्यों
आँसू आए?
उत्तर:- प्याज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हरी डंडी
लाल कमान
तोबा तोबा
करे इन्सान
बताओ क्या ?
उत्तर:- लाल मिर्च
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ जैसे तुमने मुझे खाया,
मेने तुम्हारी जीभ पर
अपना जोर दिखाया,
मुँह सारा जल उठा
और आँखों में पानी आया।
क्या अब आपको मेरा
नाम याद आया ?
उत्तर:- हरी मिर्च
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हरी थी मन भरी थी,
नो लाख मोतियों से जड़ी थी,
राजा जी के खेत में
दुप्पटा ओढ़े
खड़ी थी।
उत्तर:- भुट्टा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दो अक्षर का
मेरा नाम,
आता हूँ
खाने के काम,
उलटा लिखकर नाच दिखाऊं,
फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं!!
उत्तर:- चना
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ तीन अक्षर का
मेरा नाम,
आता हूँ
खाने के काम,
मध्य कटे तो
बन जाऊ चाल,
मेरा नाम सदा तत्काल।
उत्तर:- चावल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मीठा हूँ,
चिपचिपा हूँ,
फूलों से निकलता हूँ,
मखियाँ लेती चूस,
तो बताओ मेरा नाम ?
उत्तर:- शहद
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ आदि कटे तो
बड़ी बने,
अन्त कटे तो
भगवान,
बच्चो, उसका नाम बतलाओ,
तो खाओ मिष्ठान ?
उत्तर:- रबड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सात गांठ की रस्सी,
गांठ-गांठ में रस,
इसका उत्तर जो बताये,
नाकु भौया देंगे रूपये दस।
उत्तर:- जलेबी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सिर पे उसके देखा मटका,
मटके को गर लाकर पटका,
कुछ खाया कुछ को फ़ेंका,
मटके का पानी भी गटका।
उत्तर:- नारियल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मैं हरी
मेरे बच्चे काले
मुझे छोड़
मेरे बच्चे खाले ?
उत्तर:- इलाइची
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ तीन पैरों वाली
तितली
नहा धो के
कढ़ाई से
निकली!!
उत्तर:- समोसा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काली नदी सुहावनी,
पीले अन्डे दे,
जो आये आदमी,
सभी समेट ले।
उत्तर:- पकोड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बीच काट कर मली गईं,
शुरु काट कर छली गईं,
जल में रह कर सुख भोगा,
बाहर आकर तली गईं।
उत्तर:- मछली
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सिर पर ताज,
गले में थैला,
मेरा नाम बड़ा
अलबेला!!
उत्तर:- मुर्गा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काला है
पर कौआ नहीं,
बेढब है
पर हौवा नहीं,
करे नाक से सारा काम,
अब बतलाओ उसका नाम ?
उत्तर:- हाथी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काले वन की
रानी है,
लाल-पानी
पीती है।
उत्तर:- खटमल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हरे पत्तों जैसा
मेरा रंग,
हरी मिर्ची मुझे
बहुत पसंद,
नाम मेरा बूझो तो जाने ?
उत्तर:- तोता
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ पत्तो के समान
उसका रंग,
कुतर-कुतर
खाने हैं ढंग,
पिंजरे में भी वह पाला जाता,
नाम बता दो अब तो ज्ञाता।
उत्तर:- तोता
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दिन भर सोता रहे,
रात को आकर गाना सुनाए,
ओर मौका मिलते खून पी जाये,
तो बताओ यह क्या कहलाये ?
उत्तर:- मच्छर
Gkbyishak.blogspot.com
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ गोल गोल आंखों वाला,
लंबे लंबे कानों वाला,
गाजर खूब खाने वाला,
इसका नाम बताओ लाला ?
उत्तर:- खरगोश
-----------------------------------------------------------------------------
Popular Paheliyan in Hindi |
पहेली
➡️ जो जाकर
न वापस आये,
जाता भी वह
नजर न आये,
सारे जग में उसकी चर्चा,
वह तो अति बलवान कहलाये!
उत्तर:- समय
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक बुढ़िया के
12 बेटे,
पूरा कुनबा बढ़िया,
पर घर कांच का,
बताओ क्या !!
उत्तर:- घड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सदा ही मैं चलती रहती;
फिर भी कभी नहीं मैं थकती;
जिसने मुझसे किया मुकाबला;
उसका ही कर दिया तबादला;
बताओ तो मैं हूँ कौन ?
उत्तर:- घड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ पैर नहीं
फिर भी चलती है
बताओ क्या ?
उत्तर:- घड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ऐसा क्या है,
जो ना कभी था
और ना कभी होगा,
लेकिन वह है!!
उत्तर:- आने वाला कल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक मनुष्य के
और कितने
जन्मदिन
होते हैं!!
उत्तर:- एक
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ उस गाने का
नाम बताओ,
जिसे पूरी दुनिया में
गाया जाता है!!
उत्तर:- हैप्पी बर्थडे टू यू।
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ साल के
किस महीने में
व्यक्ति
सबसे कम होता है!!
उत्तर:- फरवरी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दुनिया भर की करता सैर,
धरती पे ना रखता पैर,
दिन में सोता,
रात में जगता,
होती रात अँधेरी
मेरी बगैर,
अब जल्दी बताओ मैं कौन हूँ ?
उत्तर:- चाँद
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ वह कौन सी चीज है,
जिसने दुनिया में अभी तक
पैर नहीं रखा है,
परंतु फिर भी वह
सबको दिखाई देता है!!
उत्तर:- सूर्य
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ आखिर कटे,
अंधा हो जाये,
फिर भी करता प्रकाश,
शुरू कटे तो
रज बन जाये,
गंगा नही इसका निवास।
उत्तर:- सूरज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ रोज सुबह को आता हूँ
रोज शाम को जाता हूँ
मेरे आने से होता उजियारा,
जाने से होता अँधियारा!
उत्तर:- सूरज
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक थाल मोतियों से भरा,
सबके सर पर औंधा धरा,
थाल वो चारों ओर फिरे,
फिर भी मोती
एक ना गिरे ?
उत्तर:- आकाश और तारें
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बिन बताये रात को आते हैं,
बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं,
बताओ तो क्या हैं ?
उत्तर:- तारें
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक नारी के है
दो बालक,
दोनों एक ही रंग,
पहला चले
दूसरा सोवे,
फिर भी दोनों संग।
उत्तर:- चक्की
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ वह क्या है,
जो देने से
बढ़ता है!!
उत्तर:- ज्ञान
-----------------------------------------------------------------------------
Popular Paheliyan in Hindi |
पहेली
➡️ ऐसा एक अजब खजाना,
जिसका मालिक बड़ा सयाना,
दोनों हाथों से लुटाता,
फिर भी दौलत बढती जाये,
बताओ क्या ?
उत्तर:- ज्ञान
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हम हर जगह जीत मांगते हैं,
लेकिन ऐसी कौन सी जगह है,
जहां हम हार मांगते हैं?
उत्तर:- फूल की दुकान
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ आसमान से गिरा सफेद गोला,
जमीन पर फूटा,
गुठली खाओ तो स्वाद नहीं,
बताओ क्या ?
उत्तर:- ओला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ धरती में वह बताएं,
आसमान में शीश उठाए,
हिले मगर वह चल ना पाए,
पैरों से ही भोजन खाए,
बताओ क्या ?
उत्तर:- पेड़
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दुनिया का
सबसे तेज उगने वाला पेड़
कौन सा है ?
उत्तर:- बांस का पेड़
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक लड़का और एक लड़की
मोटरसाइकिल पर जा रहे थे,
एक पुलिस वाले ने उन्हें रोका
और उनका रिश्ता पूछा,
लड़का बोला
'इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है'
बताओ लड़का और लड़की
आपस में क्या लगते हैं ?
उत्तर:- सास और दामाद
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दो बेटे और दो बाप
सर्कस देखने गए,
उनके पास
केवल तीन टिकट थी,
फिर भी सबने सर्कस देखी
कैसे!!
उत्तर:- “क्योंकि वह तीन ही थे, दादा, पिता और पोता”
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक लड़का
और एक डॉक्टर
शॉपिंग कर रहे थे,
लड़का डॉक्टर का बेटा था
पर डॉक्टर लड़की का पिता नहीं था,
तो डॉक्टर कौन था ?
उत्तर:- लड़के की मां
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ प्रथम कटे
तो पानी बने,
मध्य कटे तो काल,
अंत कटे तो काज,
बोलो क्या है इसका राज!!
उत्तर:- काजल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ चार कुए
बिन पानी चोर,
18 उसमे बैठ लिए
एक रानी आई,
एक दरोगा
सबको पीट-पीटकर
कुएं में डाला,
बताओ क्या!!
उत्तर:- कैरम बोर्ड
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे जितना खींचो
वह उतना ही
कम हो जाती है!!
उत्तर:- सिगरेट
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दो इंच का मनीराम,
दो गज की पूंछ,
जहां चले मनीराम,
वहां चले पूंछ!!
उत्तर:- सुई धागा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक महल में
चालीस चोर,
चोरों का मुंह काला,
पूंछ पकडकर खिच दिया,
हो गया उजला!
उत्तर:- माचिस
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक परी है
पतली दुबली,
काला मुकुट पहनती,
मुकुट गंवाकर करे उजाला,
खुद अंधकार में रहती!!
उत्तर:- माचिस की तीली
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ न काशी
न काबा धाम,
जिसके बिना
हो चक्का जाम,
पानी जैसी चीज है वो,
झट बतलाओ उसका नाम!
उत्तर:- पेट्रोल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मैं हूं एक
अनोखी चीज,
मुझको नहीं
किसी से खाज,
पर जो कोई मुझे छुए,
गिरे चारों खाने चित्त !!
उत्तर:- बिजली
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ प्यार करूँ तो
घर चमका दूँ,
वार करूँ तो
ले लूँ जान,
जंगल में मंगल कर दूँ,
कभी कर दूँ मैं शहर वीरान!
उत्तर:- बिजली
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ आंखें मूंद के खाते हैं,
और खाकर पछताते हैं,
जो कोई पूछे क्या था वो,
तो कहते शरमाते हैं!!
उत्तर:- धोखा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ लोहे की
दो तलवारें,
खूब लड़े
पर साथ रहें!!
उत्तर:- कैंची
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दो गोले की दुकान,
चलती है सारा जहान,
बताओ कौन है वो,
ताकि बुद्धि बने अपरंपार।
उत्तर:- साइकिल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ छोटा-सा धागा,
सारी बात
ले भागा।
उत्तर:- टेलीफोन
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बड़ों-बड़ों को
राह दिखाऊं,
कान पकड़कर
उन्हें पढ़ाऊं,
साथ में उनकी
नाक दबाऊं,
फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं!!
उत्तर:- चश्मा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ अगर नाक पे
चढ़ जाऊ,
कान पकड़ कर
तुम्हे पढ़ाउ, बताओ क्या?
उत्तर:- चश्मा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सबसे महंगा
पशु हूं,
बतलाओ मेरा नाम!!
उत्तर:- रेस का घोड़ा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक साथ
आए दो भाई,
बिन उनके
दूर शहनाई,
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफ़िल में रंगत।
उत्तर:- तबला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बीमार नहीं रहती
फिर भी खाती है गोली,
बच्चे-बूढ़े डर जाते,
सुन इसकी बोली।
उत्तर:- बंदूक
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ खाते नहीं चबाते लोग,
काठ में कड़वा रस संयोग,
दांत जीभ की
करे सफाई,
बोलो बात समझ में आई!
उत्तर:- दातुन
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काला मुँह लाल शरीर,
कागज को वह खाता,
रोज शाम को पेट फाड़कर
कोई उन्हें ले जाता!
उत्तर:- लेटरबॉक्स
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सिर काटो तो
तोला जाऊँ,
पैर कटे
इक वृक्ष कहाऊँ,
कमर कटे तो
जंगल जानों,
जरा मुझे तो तुम पहचानों।
उत्तर:- बटन
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ घुसा आँखों में
मेरा धागा,
दर्जी के घर से मै भागा।
उत्तर:- बटन (कमीज)
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक फूल है काले रंग का
सर पर हमेशा सुहाए
तेज धुप में खिल खिल जाता
पर छाव में मुरजाये ?
उत्तर:- छाता
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मुझे खिलाओ तो
मैं जिन्दा रहूंगी,
पानी पिलाओगे तो
मर जाउंगी,
तो बताओ क्या कहते मुझे ?
उत्तर:- आग
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बो क्या चीज है
जिसका head और tail है
पर शरीर नहीं है ?
उत्तर:- सिक्का
Gkbyishak.blogspot.com
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मोबाइल की
आत्मा कहलाऊँ,
इसके बिना मोबाइल
काम ना आए,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?
उत्तर:- Battery
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काली खेती ऐसी,
जिसको तुम रोज तेल से सिंचे,
किसी की खेती सफेद हो जाये,
किसी की खेती गायब,
तो भैया क्या कहलाती यह ?
उत्तर:- केश
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक पक्षी
आसमान मे उड़ता जाये,
जैसे जैसे इसकी डोर को ढील,
वैसे आगे बढ़ता जाये,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?
उत्तर:- पतंग
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सभी जानते
मुझे पीना है खराब,
फिर भी मेरे पीछे
पड़े कई जनाब,
धन शरीर का करती नाश,
कोई बता दे मेरा नाम ?
उत्तर:- शराब
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ पतली हरी डाल,
हाथ रंगने के आती काम,
हाथ मे पहले हरी लगती,
सुख कर होती लाल,
तो बताओ मेरा नाम ?
उत्तर:- मेहंदी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ धूप लगे पैदा हो जाये,
छाँह लगे मर जाये,
करे परिश्रम तो भी उपजे,
हवा लगे मर जाये ?
उत्तर:- पसीना
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ गर्मी में जिससे घबराते,
जाड़े में हम उसको खाते,
उससे है हर चीज चमकती,
दुनिया भी है खूब दमकती!
उत्तर:- धुप
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ कपड़े उतरवाएँ
पंखा चलवाए
कहती ठंडा पीने को,
अभी-अभी तो नहा के आया
फिर से कहती नहाने को!
उत्तर:- गर्मी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ लोहा खींचू
ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है।
उत्तर:- चुंबक
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ऊपर से नीचे बहता हूँ,
हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना
वरना कठिन हो जाएगा भरना।
उत्तर:- द्रव्य
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मुझमें भार सदा ही रहता,
जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता,
हर जगह मैं पाया जाता
उत्तर:- गैस
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ गर्मी में तुम मुझको खाते,
मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो,
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।
उत्तर:- पानी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ तुम न बुलाओ
मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ ?
उत्तर:- हवा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दो सुन्दर लड़के,
दोनों एक रंग के,
एक बिछड़ जाए तो
दुसरा काम ना आये!
उत्तर:- जूता
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ऐसी कौन सी चीज़ है
जिसे आगे से तो
बनाया हैं भगवान ने
और पीछे से इंसान ने!
उत्तर:- बैलगाड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दो किसान
लड़तें जाए
उनकी खेती बढ़ती जाए!
उत्तर:- स्वैटर की बुनाई
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ लम्बी पूंछ
पीठ पर रेखा,
दोनों हाथो खाते देखा!
उत्तर:- गिलहरी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक गुफा
और बतीस चोर,
बतीस रहते है तीन और,
बारह घंटे करते है काम,
बाकी वक्त करे काम।
उत्तर:- दांत
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक नारी की
चाल निराली,
बे सर काटे
रह वह रूठी,
जब करे उसका मुह काला,
काम करे सबसे निराला।
उत्तर:- कलम
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक गाँव मे
आग लगी,
दुसरे गाँव मे धुंवा,
चलो मित्र चलकर देखे,
उठा भूमि का कुआ।
उत्तर:- हुक्का
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ गर्मी मे आता
तुम्हारे काम,
पीने का पानी करता ठंडा
बिना बिजली के,
मिटटी का बना हूँ,
बताओ मेरा नाम ?
उत्तर:- घड़ा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ पेट मे अंगुली,
सिर पर पत्थर,
जल्दी से बताओ उसका उत्तर।
उत्तर:- अंगूठी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ एक राजा की
अनोखी रानी,
दुम के रास्ते पीती पानी।
उत्तर:- दीया
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ कहलाती हैं
रात की रानी,
आँख से निकले
हरदम पानी।
उत्तर:- मोमबती
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ सर के नीचे दबी रहे,
लेकिन चूं तक न करती हैं,
बच्चो बोलो कोंन हैं वो,
जो साथ तुमारे सोती हैं।
उत्तर:- तकिया
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ नया खजाना
घर में आया,
डब्बे में संसार समाया,
नया करिश्मा बेजोड़ी का,
इस योगी का नाम बतलाओ ?
उत्तर:- टेलीविजन
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दाने-दाने
गिनती जाती,
दादी अम्मा
रोज फिराती ?
उत्तर:- माला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई, फिर भी होती रोज पिटाई ?
उत्तर:- ढोलक
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ काली काली माँ, लाल लाल बच्चे, जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे।
उत्तर:- रेलगाड़ी
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली ?
उत्तर:- पेन्सिल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ खड़ा द्वार पर ऐसा घोडा, जिसने चाहा पेट मरोड़ा।
उत्तर:- ताला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ न ही मै खाता हूँ, न ही पीता हूँ, फिर भी सबके घरो की, मै रखवाली करता हूँ।
उत्तर:- ताला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ गोल गोल घूमता जाऊं, ठंडक देना मेरा काम, गर्मी में आता हूँ काम ?
उत्तर:- पंखा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है ?
उत्तर:- दुकानदार
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ना मुझे इंजन की जरूरत, ना मुझे पेट्रोल की जरुरत, जल्दी जल्दी पैर चलाओ मंजिल अपनी पहुँच जाओ ?
उत्तर:- साईकिल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ पानी मेरा पिता, पानी ही मेरा बेटा, मुख ऊपर कर देखो, मै हू ऊपर लेटा।
उत्तर:- बादल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ शुरू कटे समूह बन जाऊ, बीच कटे तो केश बन जाऊ, बारिश ऋतु में उमड़-उमड़ कर, किसानो के मन को हरषाऊ।
उत्तर: बादल
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ चाची के दो कान, चाचा के नही कान, चाची अति सुजान, चाचा को कुछ ना ज्ञान।
उत्तर:- तवा और कढ़ाई
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ ऊंट-सा वह बैठे, मृग-सा वह चलता चाल, एक जीव है ऐसा, पूंछ नही बांकेलाल।
उत्तर:- चमचा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मोटा पेट है मेरा भाई, मुख है मेरा छोटा गोल, प्यासे की मै प्यास बुझाऊ, अब तो मेरा नाम बतावो ?
उत्तर:- मटका
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ अगर धूल-कचरे से बचना चाहो, मुझे पकड़ो घुमाओ, सब साफ सुथरा पाओ।
उत्तर:- झाड़ू
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ धन दोलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह, जो पाए इसे पंडित बन जाए, बिन पाए इसे मूर्ख रह जाए?
उत्तर:- विध्या
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ बिना चोंच, पैर, पंख की चिड़िया, धागे को लेकर चल दी, डोल रही हैं आकाश में, आयेगी नहीं जल्दी।
उत्तर:- गुब्बारा
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ शुरू कटे तो बनती मेली, बीच कटे से बनू चली, तीन आखर का मेरा नाम, फूल लता लो मुझको जान।
उत्तर:- चमेली
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ हाथ में हरा मुह में लाल, क्या चीज हैं बताओ प्यारे लाल।
उत्तर:- पान
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ दिखने में वह काला हैं और जलने पर लाल, छुलो तो हाथ हो काला, बोलो बच्चो उसका नाम।
उत्तर:- कोयला
-----------------------------------------------------------------------------
पहेली
➡️ मेरे नाम से सब डरते हैं, मेरे लिए परिश्रम करते हैं।
उत्तर:- परीक्षा
-----------------------------------------------------------------------------
आशा है आपको सभी Paheli पसंद आई होंगी और आपका मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग की कसरत भी हुई होगी।
Popular Paheliyan in Hindi with Answer
0 Comments