Ticker

6/recent/ticker-posts

F1 से F12 function Key क्या काम करते हैं?


F1 से F12 function Key
F1 से F12 function Key 

F1 से F12 function Key क्या काम करते हैं?


कीबोर्ड में कई सारे बटन होते हैं जिनके शॉटकर्ट्स के बारे में हमें पता है। उन शॉटकर्ट्स से काम करना बहुत आसान हो जाता है। कीबोर्ड में ctrl, shift, caps lock, tab, alt, alphabet और number कीज के अलावा फंक्शन की भी मौजूद हैं। इन फंक्शन की (Function key) को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ जानकारी तो कीबोर्ड पर लिखी होती है, लेकिन कई जानकारी ऐसी है जिनके बारे में शायद आपको न पता हो। 

आज हम आपको इन Function key के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं कि f1 से लेकर f12 तक इनका किस किस तरह से यूज किया जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन कीज के बारे में। 


F1 से F12 function Key क्या काम करते हैं? 


function Keyfunction Key के कार्य 
f1लैपटॉप को ऑन करते ही अगर आप f1 key को दबाते हैं तो सिस्टम सेटअप में पहुंच जाते हैं।
इसके बाद आप सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं। 
f2ये key किसी फाइल को रीनेम करने और उसमें बदलाव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
यहां तक कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में f2 key को दबाने पर उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं। 
f3इस key का उपयोग कर सर्च बॉक्स खोल सकते हैं। इसके बाद किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं। MS-DOS में इस बटन को दबाने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप की जाती है। 
f4माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस key को दबाने से जो शब्द पहले टाइप किया वो दोबारा टाइप हो जाएगा। या फिर ऐसे ही कोई भी काम रिपीट हो जाएगा। 
f5इस key का इस्तेमाल रिफ्रेश करने के लिए कर सकते हैं। साथ ही पावर पॉइंट का स्लाइड शो भी शुरू कर सकते हैं। 
f6इस key को जैसे ही प्रेस करेंगे तो विंडोज में खुले फोल्डर के कंटेंट दिखने लगते हैं। साथ ही एमएस वर्ड में कई सारे डॉक्यूमेंट को एक एक कर देखने के लिए ctrl + shift + f6 को दबाकर किया जा सकता है। 
f7f7 का काम स्पेलिंग चेक करने के लिए होता है। अगर f7 को एमएस वर्ड में प्रेस करते हैं तो उस वर्ड की स्पेलिंग चेक हो जाएगी। 
f8टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए f8 का उपयोग कर सकते हैं। 
f9माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने या रिसीव करने के लिए इस फंक्शन की का इस्तेमाल किया जाता है। 
f10अगर किसी सॉफ्टवेयर पर काम करते हुए f10 को प्रेस करते हैं तो मेन्यू ओपन हो जाएगा। साथ ही शिफ्ट के साथ f10 को प्रेस करते हैं तो ये माउस के राइट क्लिक की तरह काम करता है। 
f11इस key का उपयोग इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
f12एमएस वर्ड में इस की को दबाने से Save As का ऑप्शन ओपन हो जाता है। shift के साथ f12 को प्रेस करने से माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है। 


अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और इसमें दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ-साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के पास शेयर जरूर करें।


      My blog 

🌍 Gkbyishak

🌎 Makelifehappy89

🌎 Ishakansari.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments